Corona Cases: दो मौतें, 3700 से ज्यादा सक्रिय केस, फिर लौट रहा है कोरोना – बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Spread the love

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में देशभर में कुल 3758 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. राहत की बात यह रही कि इसी अवधि में 1818 लोग स्वस्थ होकर संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.

हालांकि, संक्रमण के चलते दो लोगों की मृत्यु भी हुई है, जिससे स्वास्थ्य तंत्र में सतर्कता और निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

किन राज्यों में ज्यादा एक्टिव केस?
राज्यवार स्थिति पर नजर डालें तो केरल में सर्वाधिक 1400 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है.

अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है और वे होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.

दो राज्यों में दर्ज हुईं मौतें
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की जान चली गई. एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत कर्नाटक में हुई, जबकि 24 वर्षीय महिला की मृत्यु केरल में दर्ज की गई. दोनों मरीज पहले से अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

फिर से जरूरी हो गई सतर्कता
विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण की वर्तमान दर भले ही नियंत्रण में दिख रही हो, लेकिन आंकड़ों में बढ़ोतरी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी, मास्क और सैनिटाइज़र का प्रयोग फिर से ज़रूरी होता दिख रहा है.

 

इसे भी पढ़ें : Abbas Ansari Hate Speech: सजा के बाद गई अब्बास अंसारी की विधायकी, अब मऊ सीट पर उपचुनाव की तैयारी


Spread the love
  • Related Posts

    Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


    Spread the love

    organ transport : बेंगलुरु में पहली बार मेट्रो से liver ट्रांसप्लांट अस्पताल तक पहुंचा

    Spread the love

    Spread the love55 मिनट में 31 KM का सफर तय कर बचाई गई युवक की जान बेंगलूरू :  बेंगलुरु में इतिहास रचते हुए पहली बार एक लिवर को नम्मा मेट्रो…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *