
नई दिल्ली: जून की शुरुआत देशवासियों के लिए कई मायनों में अहम रही है. 1 जून 2025 से देशभर में पांच बड़े नियम लागू हुए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा. इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती से लेकर पीएफ निकासी, आधार अपडेट, हवाई यात्रा और म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े नियमों में बदलाव शामिल हैं.
कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
तेल विपणन कंपनियों ने 1 जून से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कटौती की है.
अब दिल्ली में यह सिलेंडर ₹1723.50 का हो गया है, जो पहले ₹1747.50 में मिलता था.
मुंबई में इसकी नई कीमत ₹1674.50, कोलकाता में ₹1826 और चेन्नई में ₹1881 निर्धारित की गई है.
हालांकि, घरेलू गैस (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
रेस्टोरेंट, ढाबा और छोटे व्यवसायों के लिए यह खबर राहत लेकर आई है.
हवाई टिकट हो सकते हैं सस्ते
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की दरों में कमी आई है, जिससे हवाई यात्रा के किराए में संभावित गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है.
अब दिल्ली में ATF की कीमत ₹83,072.55 प्रति किलोलीटर, मुंबई में ₹77,602.73, कोलकाता में ₹86,052.57 और चेन्नई में ₹86,103.25 हो गई है.
कम ईंधन मूल्य से एयरलाइंस किराया घटा सकती हैं, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
म्यूचुअल फंड निवेश के नियम में नया समय
SEBI ने म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर नया कट-ऑफ टाइम तय किया है.
अब ऑफलाइन निवेश के लिए समय दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि ऑनलाइन निवेश शाम 7 बजे तक मान्य होगा.
इस समय के बाद किए गए निवेश अगले कार्यदिवस में प्रभावी माने जाएंगे.
यह नियम विशेष रूप से ओवरनाइट फंड स्कीम्स पर लागू होगा.
PF निकासी अब आसान: EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च
सरकार जल्द ही EPFO का नया संस्करण 3.0 लॉन्च करने वाली है.
इसमें PF निकासी की प्रक्रिया और अधिक सरल होगी.
अब कर्मचारी UPI और एटीएम के जरिए भी निकासी कर सकेंगे.
देश के 9 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
फ्री आधार अपडेट का मौका सीमित
UIDAI ने मुफ्त आधार अपडेट की अंतिम तिथि 14 जून 2025 तय की है.
इसके बाद बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट के लिए ₹50 का शुल्क देना होगा.
अब तक जिन लोगों ने आधार अपडेट नहीं कराया है, उनके पास यह करने का यह अंतिम अवसर है.
इसे भी पढ़ें : Corona Cases: दो मौतें, 3700 से ज्यादा सक्रिय केस, फिर लौट रहा है कोरोना – बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता