
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है, जो न केवल लेखन क्षमता का मंच प्रदान करती है बल्कि विजेताओं को देश के गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर भी देगी. यह प्रतियोगिता 1 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.
कलाकारों के लिए सुनहरा मौका! आज़ादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में, रक्षा मंत्रालय व @mygovindia द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लें और अपने रंगों से दिखाएं देश की प्रगति और उपलब्धियां।
थीम: नया भारत, सशक्त भारत
दिनांक: 1 जून से 30 जून 2025बाकी जानकारी… pic.twitter.com/xlcjIl8WOz
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) June 1, 2025
क्या है प्रतियोगिता का उद्देश्य?
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह सूचना साझा करते हुए लिखा—
“युवा मनों को अपनी आवाज बुलंद करने का अवसर! ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को नए मायनों में परिभाषित करता है. इस विषय पर हिंदी या अंग्रेजी में निबंध लिखें और प्रतियोगिता में भाग लें.”
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा और नीति से जोड़ना है, साथ ही उन्हें विचारों को शब्दों में ढालने के लिए प्रेरित करना है.
वीडियो और रील प्रतियोगिता: कैमरे से जुड़िए इतिहास से
डिजिटल युग के रचनात्मक युवाओं के लिए एक अलग प्रतियोगिता भी शुरू की गई है. इसमें प्रतिभागियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े किसी भी स्मारक या ऐतिहासिक स्थल की यात्रा का वीडियो या रील बनानी है.
इसका उद्देश्य युवाओं को भारत के स्वाधीनता इतिहास से जोड़ना और डिजिटल माध्यम से उसके महत्व को व्यापक जनमानस तक पहुँचाना है.
All the budding social media influencers are invited to make videos/reels of their walk to any of the monuments/ sites of Indian #Independence. This competition is a collaboration with the Ministry Of Defence and @mygovindia. Top three winners can win a cash prize of Rs. 10,000/-… pic.twitter.com/ErrCtEsU19
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) June 1, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: क्यों बना यह राष्ट्रीय विमर्श का केंद्र?
7 मई 2025 को तड़के शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी अड्डों को नष्ट करना था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले—जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई—के जवाब में की गई थी.
भारत सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति में एक ‘नई रेड लाइन’ खींच दी है और इसे ‘न्यू नॉर्मल’ के रूप में देखा जा रहा है.
पुरस्कार और गौरव
प्रतियोगिता में विजयी तीन प्रतिभागियों को मिलेगा:
₹10,000 का नकद पुरस्कार
15 अगस्त 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का विशेष आमंत्रण
यह न केवल आर्थिक इनाम है बल्कि देशभक्ति की भावना से जुड़ने और राष्ट्र के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर भी है.
कौन ले सकता है भाग?
प्रतियोगिता 1 जून से 30 जून 2025 तक चलेगी
प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक निबंध भेज सकता है
निबंध हिंदी या अंग्रेजी में स्वीकार किए जाएंगे
प्रतियोगिता @MyGovIndia के सहयोग से आयोजित की जा रही है
विस्तृत दिशा-निर्देश @DefenceMinIndia और @mygovindia के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध हैं
इसे भी पढ़ें : PF से LPG तक 1 जून से आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 5 बदलाव, देखिए पूरी लिस्ट