
जमशेदपुर: भारत की प्रमुख बिल्डिंग मैटेरियल्स कंपनी और देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता, न्युवोको विटास कॉर्प लिमिटेड, हमेशा अपने परिचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों की भलाई के लिए काम करती रही है। कंपनी अपने पाँच सीएसआर स्तंभों – शिक्षित भारत (शिक्षा), स्वस्थ भारत (स्वास्थ्य सेवा), सक्षम भारत (आजीविका), संरचित भारत (बुनियादी ढांचा) और संग्रहित भारत (पर्यावरण) – के तहत समाज को लगातार लाभ पहुंचा रही है।
जोजोबेरा सीमेंट प्लांट ने पिछले वित्तीय वर्ष में कई सीएसआर कार्यक्रम चलाए, जिनसे आसपास के गांवों में 10,000 से ज्यादा लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हुए। इन पहलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े काम शामिल थे।
स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों की सराहना
छोटा गोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य अंजय कुमार सिंह (भोला जी) और मुखिया आलोक सांडिल ने कहा कि न्युवोको की ये पहलें न केवल सामुदायिक विकास को बढ़ावा देती हैं, बल्कि कंपनी की जिम्मेदार छवि को भी मजबूत करती हैं।
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए गए ‘न्युवो मेसन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ ने कई युवाओं की जिंदगी बदली है। छोटा गोविंदपुर निवासी गोमा सिंह ने कहा, “इस प्रशिक्षण ने मेरी जिंदगी बदल दी। अब मेरे पास स्थायी काम है और मैं अपने परिवार का सम्मानपूर्वक भरण-पोषण कर पा रहा हूँ।”
पर्यावरण और बुनियादी ढांचे में सुधार
कंपनी की पहल का असर केवल आजीविका तक सीमित नहीं है। छोटा गोविंदपुर के कपूरी पार्क निवासी विमल कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में लगाई गई सोलर लाइटों ने जीवन आसान बना दिया है। अब बच्चे शाम को सुरक्षित खेल सकते हैं और लोग रात में सुरक्षित महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बारीगोड़ा बस्ती में भाजपा की जनसभा, सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई की चेतावनी