Chaibasa: विजय-II खदान बंदी से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, मंत्री दीपक बिरुवा का किया घेराव

गुवा:  टाटा स्टील की विजय-II खदान लंबे समय से बंद है, जिससे सारंडा इलाके की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। रोजगार छिनने से ग्रामीण, ट्रक मालिक, ड्राइवर, खलासी और मजदूरों ने शुक्रवार को गुवा के हाथी चौक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह आंदोलन नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा के नेतृत्व में हुआ।

आंदोलन के दौरान ग्रामीण नेता मुंडा ने साफ कहा कि अगर दुर्गा पूजा से पहले खदान चालू नहीं हुई, तो लोग सड़क और रेल जाम आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि खदान बंदी से हजारों परिवार बेरोजगार हो चुके हैं और लोग मजबूरी में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं।

 

ट्रक मालिकों और ड्राइवर-खलासियों ने भी कहा कि काम बंद होने से वे सड़क पर आ गए हैं। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि खदान को जल्द चालू किया जाए, स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए और क्षेत्रीय विकास योजनाओं को लागू किया जाए।

 

धरना के बीच ग्रामीणों ने गुवा पहुंचे मंत्री दीपक बिरुवा का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खदान संचालन बहाल करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और विकास कार्यों को गति देने की मांग की गई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सरकार और संबंधित विभागों के समक्ष उठाएँगे ताकि जल्द समाधान निकले।

आंदोलन में 30 से अधिक गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। सारंडा पीढ़ मानकी लागुड़ा देवगम, विक्रम चाम्पिया, मंगल गिलुवा, कानूराम देवगम, कुसू देवगम, रमेश हांसदा, रोमा सिद्धू, प्रीति सुरीन, समूह हांसदा, धर्मेंद्र गुप्ता, रूपा खान, बुधराम पूर्ति और जुनू पूर्ति समेत कई ग्रामीण नेताओं ने सक्रिय भागीदारी की।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पिता की विरासत संभालने उतरेंगे सोमेश सोरेन, लड़ेंगे घाटशीला उपचुनाव

Spread the love

Related Posts

Saraikela: 57 वर्षीय व्यक्ति की मासूम विकलांग बेटी के सामने गला रेत कर हत्या, मां फरार

सरायकेला:  चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 57 वर्षीय सोयना मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी…

Spread the love

Tata Steel ने Joda Run-a-thon 2025 का किया ऐलान, प्रत्येक धावक के नाम लगाया जाएगा एक पौधा

गुवा:  टाटा स्टील ने अपने जोड़ा रन-ए-थॉन के दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का थीम है – “हरित कल के लिए हर कदम”। यह…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *