
जादूगोड़ा: भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में घटी हिंसक घटना की तीखी निंदा की है. समाज के प्रमुख नेता दिनेश सरदार ने इस घटना को अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने चांपी गांव निवासी 65 वर्षीय निराशी सरदार के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी. घटना के वक्त उनके साथ सो रही बेटी गुलाबी सरदार और नातनी संध्या सरदार को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
दिनेश सरदार ने घटना को जमीन विवाद अथवा पारिवारिक रंजिश से जोड़ते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर आपसी संबंधों के तनाव के कारण ही होती हैं. उन्होंने आशंका जताई कि इसमें गांव के ही कुछ परिचित लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पहचानना और पकड़ना प्रशासन के लिए चुनौती नहीं होनी चाहिए.
भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज में भय का वातावरण बनता है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने घुसा युवक, मूर्ति के सामने बेसुध मिला – श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में