
मुंबई: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हाल ही में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से गुज़री हैं। लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद वे अब घर लौट चुकी हैं और रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। उनका इलाज अभी भी जारी है और वे नियमित रूप से डॉक्टरों से परामर्श ले रही हैं। इसी बीच बीती शाम उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर फैंस से बातचीत की और कई अहम सवालों के जवाब भी दिए।
क्या दीपिका फिर से टीवी स्क्रीन पर लौटेंगी?
लाइव के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, “क्या आप टीवी पर कमबैक की योजना बना रही हैं?” इस पर दीपिका ने मुस्कराते हुए कहा,
“मुझे बहुत अच्छा लगेगा! मैंने डॉक्टरों से पूछा है कि मैं दोबारा कब काम शुरू कर सकती हूं। मेरा असली प्लान यही था कि जैसे ही मेरे बेटे रुहान की फीडिंग छूटेगी, मैं फिर से वापसी करूंगी। लेकिन जो कुछ भी हुआ, वो कभी सोचा नहीं था।”
दीपिका ने आगे कहा कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया, “मेरे शरीर को अब टारगेट थेरेपी लेनी है। अगर वह इसे स्वीकार कर लेता है, तो वही मेरा नया ‘नॉर्मल’ होगा। मैं चाहती हूं कि इस नए नॉर्मल के साथ मैं फिर से सभी चीजें कर सकूं।”
इसे भी पढ़ें : Nirahua: भाषायी विवाद पर भोजपुरी अभिनेता निरहुआ का कड़ा रुख, कहा – “नहीं बोलता मराठी, दम है तो निकालकर दिखाओ”
शोएब इब्राहिम ने दी थी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले अपने व्लॉग में दीपिका के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि दीपिका के लिवर ट्यूमर की प्रकृति काफी आक्रामक है और दोबारा लौटने का खतरा अधिक है।
शोएब ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने दीपिका को स्ट्रेचिंग से संबंधित योगा और वेट ट्रेनिंग से फिलहाल बचने की सलाह दी है। उन्हें ऑयली और भारी भोजन से परहेज़ रखने और घर का बना खाना खाने को कहा गया है।
“हमें लगा था कि सर्जरी के बाद सब सामान्य हो जाएगा, लेकिन अभी भी लंबा सफर तय करना है,” शोएब ने कहा। उन्होंने यह राहत भरी खबर भी दी कि वर्तमान स्कैन में दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं पाए गए हैं, हालांकि बायोप्सी रिपोर्ट ने ट्यूमर की गंभीरता को अधिक आक्रामक बताया।
आखिरी बार मास्टरशेफ में दिखीं थीं दीपिका
टीवी करियर की बात करें तो दीपिका कक्कड़ आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में नजर आई थीं। यह उनका पांच साल बाद टीवी पर कमबैक था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें : Ankita-Vicky: प्रेग्नेंसी की खबरों पर अंकिता-विक्की ने तोड़ी चुप्पी, अपने लेटेस्ट Vlog में बता दी सच्चाई