
जवान का शव पहुंचा गांव, विधायक ने दी श्रद्धांजलि
देवघर: जिले के चितरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत निवासी सीआईएसएफ जवान यमुना दास (32) की ब्रेन हेमरेज से मुंबई में मौत हो गई. शनिवार शाम में जवान का शव गांव पहुंचा. स्थानीय विधायक चुन्ना सिंह, मुखिया शमीम अंसारी समेत सैंकड़ों लोगों ने पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. शव लेकर आए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों से विधायक ने मामले की जानकारी ली. साथी जवानों ने बताया कि यमुना दास कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान ही ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेः Deoghar : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन को उनकी जयंती पर किया गया याद
विधायक ने मृतक की विधवा अन्नु देवी, पिता हरि दास, माता राधिका देवी, बड़ा भाई बास्की दास समेत अन्य परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. 2017 में यमुना दास की बहाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हुई थी और वे मुंबई के वाडला में पदस्थापित थे. मृतक के परिजनों को शव सौंपने के पूर्व शव लेकर गांव आए सीआईएसएफ के अधिकारी और जवानों ने शव के ताबूत पर तिरंगा रखकर अंतिम सलामी दी. मृतक अपने पीछे बूढ़े मां-बाप के अलावा पत्नी, 9 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार को छोड़ गए हैं.