
देवघर: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सोमवार को डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में स्कूली बसों की सघन जांच की गई। जांच अभियान के दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की कुल 10 बसों की पड़ताल की गई।
बसों की जांच में परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स, जालीदार खिड़की, साइड लाइट, डीपर, फर्स्ट ऐड किट और प्रेशर हॉर्न जैसी सुविधाओं की जांच की गई। जांच में 10 में से 8 बसों में खामियां मिलीं। इन पर कुल 90,850 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे मौके पर ही जमा कराया गया।
डीटीओ ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वाहन से जुड़े सभी कागजात पूरे रखें और मोटर वाहन अधिनियम, सड़क सुरक्षा नियम और सीबीएसई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने साफ किया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान में प्रशिक्षु मोटर यान निरीक्षक अमित कुमार झा और सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में 1.18 करोड़ से बनेगा संताल परगना का सबसे भव्य दुर्गा पंडाल, राजस्थान दरबार जैसा दिखेगा नज़ारा