
देवघर: देवघर के ऊपर बिलासी पूजा समिति (रजि.) का नया कार्यालय सोमवार को समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े ने उद्घाटित किया। इस मौके पर समिति की बैठक हुई, जिसमें इस साल की तैयारियों का खाका पेश किया गया।
डॉ. खवाड़े ने बताया कि इस बार पंडाल का थीम राजस्थान का राजदरबार होगा। हाथी और घोड़ों की झलक वाले इस पंडाल को लगभग 1.18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जो संताल परगना का सबसे भव्य पंडाल होगा।
सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम
रोजाना प्रसाद वितरण
बच्चों के लिए झूला और अलग पार्किंग
बुजुर्गों के लिए खास लाउंज
जगह-जगह बड़े स्क्रीन और सेल्फी जोन
सुरक्षा के लिए 28 गार्ड और पूरे परिसर में सीसीटीवी
विसर्जन की तारीख तय
समिति ने बताया कि इस बार विसर्जन 3 अक्टूबर को होगा।
पदाधिकारी और जिम्मेदारियां
मुख्य संरक्षक: डॉ. सुनील खवाड़े
संरक्षक: कालीनाथ खवाड़े, रामेश्वर चक्रवर्ती
अध्यक्ष: संजयानन्द झा
महासचिव: अपूर्वानंद झा
कोषाध्यक्ष: शेषनाथ झा, मुकेश टोनी
मुख्य पुजारी: अमियांशु दत्त द्वारी
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मुरी में करम महोत्सव का भव्य आयोजन, गीत-संगीत से गूंजा वातावरण