
देवघर: देवघर जिले में चौकीदार पद पर चयनित सफल अभ्यर्थियों को आगामी 10 मई को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इसकी जानकारी उपायुक्त विशाल सागर ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य के न्याय एवं संसाधन सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
जिला स्तर पर होगा भव्य कार्यक्रम
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एक जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान सभी सफल अभ्यर्थियों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार संबंधित बीट में पदस्थापित भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: 10 मई बनेगा न्याय का पर्व, लोक अदालत फिर से देने जा रही है मौका