
देवघर: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को देवघर के बरनवाल सेवा सदन में आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर से वैश्य समाज की विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन में सरकार द्वारा वैश्य और पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की गई.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता में शामिल दलों ने वैश्य और ओबीसी समाज के हितों की रक्षा का वादा किया था. परंतु सत्ता में आने के बाद वे वादे बिसरा दिए गए हैं. यदि सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती, तो मोर्चा पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन छेड़ेगा.
प्रमुख माँगें और प्रस्तावित आंदोलन
महेश्वर साहू ने सरकार से निम्नलिखित माँगें दोहराईं:
ओबीसी को 27% आरक्षण.
वैश्य आयोग का गठन.
जाति आधारित जनगणना.
छोटे दुकानदारों के लिए ₹10 लाख तक ऋण माफी.
जिन ज़िलों में आरक्षण लागू नहीं है (खूंटी, सिमडेगा, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा आदि) वहां आरक्षण सुनिश्चित करना.
वैश्य समाज की लूटी गई जमीन की वापसी और शोषण पर रोक.
‘त्राहिमाम महाधरना’ और जनजागरण अभियान
मोर्चा ने घोषणा की है कि अगर माँगें नहीं मानी गईं, तो 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘त्राहिमाम महाधरना’ किया जाएगा. इस महाधरना में झारखंड सहित दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
इसी क्रम में 15 जून से 20 जुलाई तक प्रखंड स्तर पर सम्मेलन, जनसंपर्क और पर्चा वितरण अभियान चलाया जाएगा. इसके ज़रिए सरकार को चेताया जाएगा और जनता को मुद्दों से अवगत कराया जाएगा.
राष्ट्रीय नेताओं को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से, तथा दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलकर अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपेगा. यह केंद्र और राज्यों में विपक्षी दलों का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास होगा.
12 जून को रांची में केंद्रीय बैठक
‘चलो दिल्ली’ कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 12 जून को रांची में केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें मोर्चा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और संगठन प्रकोष्ठों के प्रमुख भाग लेंगे.
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख चेहरे
सम्मेलन में रेखा मंडल, हीरानाथ साहू, अशोक गुप्ता, प्रमोद चौधरी, विष्णु मंडल, गजेंद्र केसरी, रीता चौरसिया, रवि केसरी, राजकुमार बरनवाल, ध्रुव प्रसाद साह, देवेंद्र मंडल, जितेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: एनजीटी प्रभावी होने के साथ जिले के सभी घाटों से बालू उठाव पर रोक- डीसी