
उद्घाटन और समापन समारोह में दो मंत्री, दो विधायक समेत कई प्रशासनिक अधिकारी लेंगे हिस्सा
देवघरः शहर के खिजुरिया में संत रविदास मंदिर सह आश्रम में 12 से 15 फरवरी तक चार दिवसीय संत रविदास जयंती समारोह प्रकाश उत्सव के रूप में मनाई जाएगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. चार दिवसीय महोत्सव में पहला दिन 12 फरवरी को पूजा-पाठ, महाआरती के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पुरे देवघर शहर का परिभ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहूंचेगी. शोभायात्रा में ढोल-बाजे,बैंड भांगड़ा के अलावा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के साथ हजारों अनुयायी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दुसरे दिन स्थापना दिवस सह छठा रविदास जिला सम्मेलन होगा, जिसमें जिले भर से विभिन्न समाजिक संस्था के लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम के तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार-झारखंड सहित अनेक प्रदेशों से कवि भाग लेंगे. कार्यक्रम के चौथे दिन समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें लाईब्रेरी का उद्घाटन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur: नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल का बैठक संपन्न
चारों दिन के उद्धघाटन से समापन तक अलग अलग मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया गया है, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को आमंत्रित किया गया है. साथ-साथ देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक चुन्ना सिंह उर्फ उदय शंकर सिंह, देवघर के पुर्व विधायक नारायण दास, देवघर उपायुक्त, देवघर आरक्षी अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है. उक्त अवसर पर चारों दिन देवघर जिला के अलावा झारखंड, बिहार,यूपी आदि से संत महात्मा, अनुयायी, राजनीतिक एवं समाजिक बुद्धिजीवी भाग लेंगे. आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज दास, संरक्षक बुद्वन बौद्ध, महासचिव जयनारायण त्यागी, सहायक सचिव टिकैत दास,, कोषाध्यक्ष विजय दास, उपाध्यक्ष कूलदीप रविदास, नन्द किशोर दास, मीडिया प्रभारी अंग्रेज दास तन-मन से जुट हुए हैं.