
देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार दोपहर में देवघर पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने राज्यपाल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोडशोपचार विधि से पूजा कराई। राज्यपाल ने बाबा से राज्य की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
108 फीट के हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर राज्यपाल करेंगे भूमि पूजन
पूजा के बाद राज्यपाल त्रिकूट पहाड़, तिउरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर श्री मंगलधाम के भूमि पूजन को रवाना हो गए। उनके स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी होंगे। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी शामिल होंगे। सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने बताया कि भूमि निखिल नंदा के द्वारा देश के चारों कोने में 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में प्रतिमा बनवाई गई है। रामेश्वरम में प्रतिमा बन रही है और उत्तर दिशा में देवघर में भी निकट भविष्य में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा बनेगी। इसके अलावा संस्था की ओर से आध्यात्म साधना अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला, चिकित्सालय आदि के निर्माण की भी योजना है।