
7 फरवरी से 21 फरवरी तक इनडोर स्टेडियम में लगेगा कैंप
देवघर : जिला खेल प्राधिकरण की ओर से स्थानीय इनडोर स्टेडियम में सीनियर बच्चों के लिए नि:शुल्क कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया कि सीनियर बच्चे या जो डिस्ट्रिक्ट या स्टेट चैम्पियन में मेडल जीते है, उनके उच्च तकनीक के लिए 7 फरवरी से 21 फरवरी तक 15 दिनों का कैंप इनडोर स्टेडियम में लगाया जाएगा. कैंप पूरी तरह से निःशुल्क होगा. खेल सामग्री खुद बच्चों को लानी होगी. राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनाली दुबे के प्रशिक्षण में सभी खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षण दिया जाएगा. बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार बर्णवाल ने बताया कि उच्च तकनीक सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए ये सुनहरा मौका है, इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : सदर अस्पताल बांट रहा रोग, अस्पताल में फैली गंदगी से संक्रमण का बढ़ा खतरा