
देवघर: देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो भेंट कर प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, अध्यक्ष नवीन शर्मा और संत माइकल एंग्लो विद्यालय, महगामा के प्रधानाचार्य बीजुके उपस्थित रहे.
खिलाड़ियों की सूची में दमदार प्रदर्शन
47वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में देवघर की ओर से त्रुशा कुमारी, आयुषी शंकर, साक्षी भारद्वाज और लक्ष्मी कुमारी ने भाग लिया. वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आस्था कुमारी, प्रियांशी कुमारी, अदिति कुमारी, सैमी कुमारी, आर्या, शांभवी कुमारी, खुशी कुमारी और तृप्ति कुमारी ने अपनी सहभागिता से पहचान बनाई.
साथ ही 47वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश रंजन को भी सम्मानित किया गया.
भविष्य के लिए तैयारी, स्कूल परिसर बनेगा अभ्यास स्थल
डॉ. जेसी राज ने कहा कि संघ का लक्ष्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने अध्यक्ष नवीन शर्मा के अनुरोध पर यह घोषणा की कि खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु स्कूल परिसर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में देवघर से महिलाएं भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
अंतरराष्ट्रीय मंच तक देवघर की दस्तक
कार्यक्रम में यह जानकारी भी दी गई कि देवघर के दीपक कुमार पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वे आगामी मई महीने में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए खेलते नज़र आएंगे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: मंदिर के गर्भगृह में वीडियो और सेल्फी पर पंडा सभा का कड़ा ऐतराज़