
देवघर: श्री श्री शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुमारी भोजन का आयोजन 15 अप्रैल को किया जाएगा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर होगा.सोमवार शाम को ढोल बाजा के साथ विधिपूर्वक माता की डगर पूजा की गई और देवी को विधिवत निमंत्रण दिया गया. पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और फूलों से सजाया गया है. साथ ही, मंदिर के आसपास सभी मार्गों को सुंदर रोशनी से सजाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
15 अप्रैल को शीतला माता के पूजन और दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आएंगे. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के बाहर बेरिकेडिंग की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद वितरण के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही, मां शीतला का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा.
9 दिनों से चल रहा चंडी पाठ
मंदिर में पूजा की समृद्धि के लिए पिछले 9 दिनों से चंडी पाठ जारी है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मनोज कुमार केसरी, अनिल केसरी, सुनील केसरी, अमरनाथ दास, अनिल गुप्ता, गोपाल वर्मा, किशोर केसरी और नरेश कुमार केसरी सहित कई श्रद्धालु जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ की तैयारी जोरों पर, शामिल होंगे प्रमुख नेता