Deoghar: शेखर बोस खेल सम्मान समारोह में चमका देवघर का नाम, खिलाड़ियों एवं कोच को मिला सम्मान

Spread the love

देवघर: देवघर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में शेखर बोस खेल सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोच, समाजसेवी और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले की खेल संस्कृति और प्रतिभा के संरक्षण की सराहना की गई।

विभिन्न खेलों के कोच को मिला सम्मान
समारोह में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं:
दीपक कुमार (एथलेटिक्स)
प्रवीर राय (ताइक्वांडो)
राजेश रंजन (हैंडबॉल)
आलोक कुमार (कबड्डी)
सुधाकर चौधरी (स्विमिंग)
विशाल सोरेन (फुटबॉल)
इन प्रशिक्षकों को जिले में प्रतिभा निखारने में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

समाजसेवियों को मिला खेल सम्मान अवॉर्ड
खेल के क्षेत्र में सहयोग देने वाले तीन प्रतिष्ठित समाजसेवियों को भी खेल सम्मान अवॉर्ड प्रदान किया गया:
रवि केसरी (अध्यक्ष, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स)
डॉ. जेसी राज (अध्यक्ष, संत माइकल एंग्लो समूह)
सौगता कर (डायरेक्टर, आरकेवीवीएम)
इन सभी ने खेल संरचना को सशक्त करने में अपनी भूमिका निभाई है।

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित
वॉलीबॉल और हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर देवघर का नाम रोशन करने वाले निम्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया:
आयुष नेवर
दिव्या कुमारी
रीमा कुमारी
त्रुशा कुमारी
साक्षी भारद्वाज
वीर कुमार

प्रशासन और संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद
समारोह में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने कहा कि “यह सभी खेल संघों की वर्षों की मेहनत का परिणाम है कि देवघर में कई उम्दा कोच और खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।”

मौके पर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह, योगा संघ के अध्यक्ष रितेश केसरी, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष जूही केसरी, सह कोषाध्यक्ष बंटी नंदन सिंह, संयुक्त सचिव राकेश पांडेय, प्रीतम भारद्वाज, आशुतोष कुमार, उप प्राचार्य सुनील कुमार, सोनू कुमार, रवि शंकर वर्मा, चंदा कुमारी, लाल मोहन कुमार, और नवीन शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से 24 घंटे में लगी बाबा साहेब की नई प्रतिमा


Spread the love

Related Posts

Rungta Chess Competition: चुपचाप बिछी बिसात पर बड़ा धमाका, 57 वर्षीय उमेश साव ने जीता जिला शतरंज खिताब

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं एसआर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 14वीं पदमा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह…


Spread the love

Rungta Chess Competition: दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले, पांच खिलाड़ी शीर्ष पर, रविवार को होगा फाइनल

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा एसआर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 14वीं पद्मा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *