
देवघर: सोमवार की शाम देवघर का मौसम अचानक बदल गया. तपती गर्मी से परेशान लोगों को झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं से थोड़ी राहत मिली. दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद मौसम में यह परिवर्तन सुखद तो रहा, लेकिन कुछ परेशानियां भी साथ लाया.तेज हवा के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. खासकर नगर के विभिन्न हिस्सों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं. रात में कई मोहल्लों में अंधेरा पसरा रहा.गांवों में हवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कई जगहों पर फूस और टीन की छप्पर उड़ गए. अस्थाई दुकानों की छतें भी उड़ने से नुकसान हुआ. इससे लोगों को अपने सामानों को बचाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ी.
फलों को हुआ भारी नुकसान
बारिश के साथ तेज हवा ने फलों को भी नहीं बख्शा. खासकर आम के बागानों को काफी नुकसान पहुंचा है. पेड़ों से कच्चे आम झड़ गए, जिससे बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे तक देवघर समेत संताल परगना क्षेत्र में मौसम यूं ही बदला हुआ रह सकता है. लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है. गौरतलब है कि चार दिन पहले गुरुवार को भी इसी प्रकार की तेज हवा और मूसलधार बारिश ने क्षेत्र को प्रभावित किया था. लगातार बदलते मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: मारवाड़ी सदन का होगा निर्माण, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन