Deoghar: “जहां खेल है, वहां हम हैं”, देवघर में बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ

Spread the love

देवघर: देवघर स्थित केकेएन स्टेडियम में मंगलवार को चार दिवसीय पहली बाबा बैद्यनाथ क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 4 जुलाई तक होगा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले होंगे.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. खवाड़े ने कहा, “देवघर में क्रिकेट का एक सकारात्मक और उत्साही माहौल है. यहां पहले डीपीएल जैसे आयोजन हो चुके हैं और अब बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का आगाज इसे और नई पहचान देगा. ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को न केवल एक मंच देते हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित भी करते हैं.”

Advertisement

उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित हो, ताकि उभरते खिलाड़ियों को निरंतर अवसर मिलता रहे.

डॉ. खवाड़े ने कहा, “खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को हम पूर्ण रूप से समर्पित और प्रतिबद्ध हैं. छोटे-छोटे आयोजन ही आगे चलकर बड़े अवसरों का मार्ग बनाते हैं. क्रिकेट चलता रहना चाहिए, तभी उसकी ऊर्जा जीवित रहेगी.”

टूर्नामेंट के शुभारंभ पर ओलंपिक संघ के प्लानिंग चीफ आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा तथा आयोजन समिति के किशन फलाहारी और शैलेश राय मौजूद थे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उद्घाटन गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया.

प्रतियोगिता के पहले दिन देवघर और जमुई के बीच मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया. स्थानीय खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि यह ट्रॉफी देवघर में क्रिकेट संस्कृति को और मजबूती देगी.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Cheteshwar Pujara Retirement: ‘हर अच्छी चीज़ का अंत होता है’ – चेतेश्वर पुजारा ने भावुक अंदाज़ में उतारी जर्सी

Spread the love

Spread the loveराजकोट:  भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर…


Spread the love

संभागीय खेल प्रतियोगिता में DAV चिड़िया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, कराटे और आर्चरी में जीते 16 पदक

Spread the love

Spread the loveचाईबासा:  डीएवी नेशनल गेम्स के तहत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन किया। बच्चों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *