
देवघर: देवघर स्थित केकेएन स्टेडियम में मंगलवार को चार दिवसीय पहली बाबा बैद्यनाथ क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 4 जुलाई तक होगा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. खवाड़े ने कहा, “देवघर में क्रिकेट का एक सकारात्मक और उत्साही माहौल है. यहां पहले डीपीएल जैसे आयोजन हो चुके हैं और अब बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का आगाज इसे और नई पहचान देगा. ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को न केवल एक मंच देते हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित भी करते हैं.”
उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित हो, ताकि उभरते खिलाड़ियों को निरंतर अवसर मिलता रहे.
डॉ. खवाड़े ने कहा, “खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को हम पूर्ण रूप से समर्पित और प्रतिबद्ध हैं. छोटे-छोटे आयोजन ही आगे चलकर बड़े अवसरों का मार्ग बनाते हैं. क्रिकेट चलता रहना चाहिए, तभी उसकी ऊर्जा जीवित रहेगी.”
टूर्नामेंट के शुभारंभ पर ओलंपिक संघ के प्लानिंग चीफ आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा तथा आयोजन समिति के किशन फलाहारी और शैलेश राय मौजूद थे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उद्घाटन गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया.
प्रतियोगिता के पहले दिन देवघर और जमुई के बीच मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया. स्थानीय खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि यह ट्रॉफी देवघर में क्रिकेट संस्कृति को और मजबूती देगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान