
मुंबई: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहद सुकून और प्रेम के साथ जी रही हैं. उन्होंने टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम से वर्ष 2018 में विवाह किया था. साल 2024 में उनके जीवन में बेटे रुहान का आगमन हुआ, जिससे उनका परिवार और भी पूर्ण हो गया.
रौनक सैमसन से पहली शादी और उसका अंत
दीपिका की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने रौनक सैमसन से विवाह किया था. यह रिश्ता 2011 में शादी के साथ शुरू हुआ, लेकिन केवल चार साल में ही 2015 में तलाक के साथ समाप्त हो गया. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका की नजदीकियों की वजह से यह रिश्ता टूट गया. हालांकि, दीपिका ने इन अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि उस वक्त वह और शोएब केवल दोस्त थे.
करियर की शुरुआत और रौनक से मुलाकात
अभिनय में कदम रखने से पहले दीपिका ने केबिन क्रू के रूप में काम किया था. वहीं उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई. मुलाकातें दोस्ती में बदलीं और फिर विवाह तक पहुंचीं. लेकिन दोनों के बीच लंबे समय तक तालमेल नहीं बन पाया. दीपिका ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि हर प्रेम विवाह सफल नहीं होता. कभी-कभी संगति में अंतर भी संबंधों में दूरी ले आता है.
शोएब बना दीपिका का सहारा
तलाक के कठिन समय में दीपिका के परिवार ने उनका साथ दिया. वहीं शोएब इब्राहिम ने भी उन्हें भावनात्मक सहारा दिया. दीपिका ने बताया कि उस समय वे शोएब को डेट नहीं कर रही थीं. लेकिन उनकी उपस्थिति और समर्थन ने उन्हें एक नई दिशा दी.
अफवाहों पर दीपिका का जवाब
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई थी कि दीपिका की पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया था. इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह झूठ है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है और उनकी पहली शादी से कोई संतान नहीं थी.