
गम्हरिया : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति पदमपुर द्वारा चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया. इसके तहत गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सीओ को ज्ञापन सौंप अपनी मांगें से अवगत कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी. वहीं 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया.
अविलम्ब मुआवजा भुगतान करने की मांग
समिति के भोला हेंब्रम ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में जमीन दाताओं के अंशधारी को योग्यता के अनुसार स्थायी नौकरी उपलब्ध करने, अधिग्रहण के पश्चात बकाया रैयतदरों को अविलम्ब मुआवजा भुगतान करने, पूर्ण रूप से विस्थापितों को घर का मालिकाना हक देने, 10 वर्षों से कंपनी के अंतर्गत विस्थापित महिला/पुरुष कर्मचारियों को स्थायी नियोजित करने आदि शामिल है. धरना देने वालों में भोला हेंब्रम, प्रधान मार्डी, भैरव हेंब्रम, कालीचरण सरदार, गणेश रूईदास, संजय मार्डी, सुरेश हांसदा, बीरसिंह बास्के समेत करीब 99 परिवार के सदस्य शामिल थे.