Gua Golikand: गुवा गोलीकांड के जनसभा कार्यक्रम में लाभुकों के बीच हुआ कई परिसंपत्तियों का वितरण

गुवा:  गुवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड राज्य में आंदोलनकारियों और गरीबों को सम्मान देने का कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुरू किया। दीपक बिरुवा ने बताया कि 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने गुवा आकर शहीदों के परिजनों को नौकरी और पेंशन दी। उन्होंने आंदोलनकारियों के लिए बनाई गई पेंशन योजना में आंशिक संशोधन भी किया। इसके अलावा सरकार का प्रयास है कि राज्य निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोग सम्मानित हों।

गरीबों और महिलाओं के लिए योजनाएं
राजस्व मंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख किया:
अबुआ आवास योजना: केंद्र सरकार की इंदिरा आवास योजना बंद होने के बाद गरीबों को घर उपलब्ध कराना।
सर्वजन पेंशन योजना: सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन।
मइंया सम्मान योजना: महिलाओं को सम्मान और स्वावलंबन प्रदान करना।
मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना: 2026 तक झारखंड के दूरदराज गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, साथ ही 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा।

शिक्षा और सड़क विकास
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का प्रयास जारी।
शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ 15,000 से अधिक सड़कों का पक्कीकरण।
कई सड़कों को अब आरसीसी में बदला जा रहा है।

 

शहीदों का सम्मान और भविष्य की योजना
बीरुवा ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित न हो पाने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी मिलकर झारखंड को विकास और न्याय की दिशा में अग्रणी बनाएं।

सभा के अंत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

 

 

इसे भी पढ़ें : Gua Golikand: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस – अर्जुन मुंडा समेत नेताओं ने शहीदों को नमन किया

Spread the love
  • Related Posts

    Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

    सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

    Spread the love

    Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

    जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *