बहरागोड़ा: पुरुलिया जिले के पारुलिया पंचायत में बुधवार को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा हुआ। इस अभियान का मकसद जनजातीय विकास और सामाजिक परिवर्तन के लिए लोगों और संस्थाओं को सशक्त बनाना है।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बताया गया कि वे इस अभियान से जुड़कर विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर किस तरह सेवा कार्य कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर्स ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने आगे भी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पंचायत मुखिया सुप्रणा सिंह, उपमुखिया पिऊ दास, पंचायत समिति सदस्य झरना नायक, मास्टर ट्रेनर्स चंदना नायक और रेवती नायक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा रोजगार सेविका सुभद्रा बैरा, पंचायत सचिव राहुल चौरसिया, पंचायत सहायक सौरभ मिश्रा, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और विभिन्न गाँवों के ग्राम प्रधानों ने भी भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह अभियान समुदाय में सामूहिक भागीदारी और सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: मानुषमुड़िया बना स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, उपायुक्त ने किया सम्मानित