
जमशेदपुर: विजयदशमी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो के समीप एक सेवा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में पूर्व सैनिकों द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को चना, गुड़ और शीतल शरबत वितरित किया गया.
नेतृत्व और अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन का नेतृत्व परिषद के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव और जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता एवं ‘नमन’ संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले तथा तुलसी भवन से संजय तिवारी उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सेवा और श्रद्धा का अद्वितीय संगम बताया.
तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों की सहभागिता
सेना, वायुसेना और नौसेना से सेवानिवृत्त सैकड़ों पूर्व सैनिक इस सेवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने राहगीरों और श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से शरबत और पौष्टिक प्रसाद वितरित किया. यह पहल सनातन परंपरा को आधुनिक सेवा दृष्टिकोण से जोड़ती है.
कार्यक्रम में महिला शक्ति और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
शिविर में मातृशक्ति सविंदर कौर के साथ संगठन के कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, दयाभूषण, उमेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, संतोष कुमार, पी. शंकर, बिरजू कुमार, विजय कुमार, चंद्र प्रसाद, सेल पुरी, धीरज सिंह, पंकज शर्मा, राजीव सिंह, निरंजन कुमार, पीतांबर महतो, विष्णु महतो, अमरेंद्र कुमार, किशोरी प्रसाद समेत संगठन के 50 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची में आरके सिंह फैंस क्लब का सेवा शिविर, रामभक्तों को बांटा प्रसाद