जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने एक सराहनीय सामाजिक पहल की। उन्होंने आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच कॉपियों का वितरण किया। इसके साथ ही आनंद मार्ग जागृति प्रांगण में चयनित जरूरतमंदों को 30 कंबल भेंट किए गए।
![]()
कार्यक्रम के दौरान सुनील आनंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। जब हम इंसान की सेवा करते हैं, तो भगवान प्रसन्न होते हैं। हर मनुष्य का जीवन उद्देश्य भी परमात्मा को प्रसन्न करना है, इसलिए कहा गया है — मानव सेवा ही माधव सेवा है।”
गुलमोहर स्कूल के विद्यार्थियों की इस सेवा भावना से उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए। जरूरतमंदों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया। सुनील आनंद ने कहा कि बच्चों की इस निःस्वार्थ सेवा से न केवल लोग प्रसन्न हुए बल्कि “नारायण भी अवश्य प्रसन्न होंगे।”
इसे भी पढ़ें :
घाटशिला उपचुनाव: 9 नवंबर शाम से प्रचार पर पूरी तरह रोक, नियम तोड़ने पर होगी दो साल की सजा