
गुवा: जगन्नाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम समिति जिंतुगाड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सह उपमुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख बुधराम पुर्ती ने फुटबॉल पर किक मारकर किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला एनबीसी मालुका बनाम जगन्नाथपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में एनबीसी मालुका ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण
विजेता टीम एनबीसी मालुका को ₹30,000 नगद, जर्सी, खंसी और फुटबॉल प्रदान किया गया।
उपविजेता जगन्नाथपुर टीम को ₹20,000 नगद, जर्सी, खंसी और फुटबॉल मिला।
तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाली टीमों को ₹10,000-₹10,000 से पुरस्कृत किया गया।
विधायक सोनाराम सिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से समाज में समरसता की भावना मजबूत होती है। यह युवाओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि खेल में समय का विशेष महत्व है और जो खिलाड़ी समय का सम्मान करते हैं, वे देश-विदेश में पहचान बनाते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे: अभिषेक सिंकू, कृष्णा सिंकू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु, मुंडा सोमनाथ सिंकू, समाजसेवी विजय गुप्ता, प्रखंड प्रमुख बुधराम पुर्ती, मनोज लागुरी, रजीत गगाराई, संतोष नाग मुंडा, मंजर सिंकू, विपिन लागुरी, किसमिस सिंकू, मलिन सिंकू, लक्ष्मी सिंकू, जयश्री सिंकू, मंच संचालक सूरज बुडिउली, शाहरुख अली सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मेडिकल स्टोर में जेबकतरी, ग्राहक के 12 हजार से ज्यादा रुपये उड़ाए