
बहरागोड़ा: सावन मास के पहले सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक चित्रेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सुदूर गांवों से आए श्रद्धालु सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन रहे. मंदिर प्रांगण “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा.
श्रद्धालुओं ने विधिवत जलाभिषेक कर शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और गंगाजल अर्पित किया. श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा. मंदिर परिसर में भारी भीड़ के बावजूद भक्त अनुशासन के साथ पूजा में संलग्न रहे.
इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने विधिपूर्वक जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि और शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि सावन शिव आराधना का सबसे पावन काल है और चित्रेश्वर धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है.
राजकुमार सिंह ने मंदिर परिसर में भक्तों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने मंदिर कमेटी से मिलकर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर चर्चा की. कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने चित्रेश्वर मंदिर परिसर में एक वाटर कूलर लगवाया था ताकि तीर्थयात्रियों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
श्रावण मास की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे. पुलिस बल की तैनाती से श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कर सके.
मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय लोगों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, अरघा सिस्टम से सुगम हुआ जलार्पण