
सरायकेला: राजनगर प्रखंड अंतर्गत दुर्गा मैदान में रविवार, 14 जुलाई को आयुष विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आयुष पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आमजन को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था.
शिविर में कुल 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. जांच के उपरांत रोगियों को आयुर्वेदिक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं. शिविर विशेष रूप से जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में सूजन, घुटनों के दर्द और अन्य सामान्य व्याधियों के इलाज के लिए आयोजित किया गया था.
इस शिविर का उद्घाटन राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टूडू और जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया.
शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सकों की विशेष टीम मौजूद रही. डॉ. सविता सिंह, डॉ. गौरी मांझी, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. बिभूति के साथ योग प्रशिक्षक और सहिया कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित थे. इन सभी ने ग्रामीणों की जांच की और आवश्यक सलाह व उपचार प्रदान किया.
स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों ने इसे उपयोगी और राहतकारी बताया. आयुष पद्धति की सरलता और असरदार दवाओं से प्रभावित होकर कई लोगों ने भविष्य में भी इस पद्धति को अपनाने की इच्छा जताई.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: काम के दौरान कुएं में गिरने हुई थी मजदूरों की मौत, मिला मुआवज़ा