
बहरागोड़ा: सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड कमेटी ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
मुख्य मांगें
डीलर्स ने कहा कि NFSA के तहत मुफ्त राशन वितरण का बकाया कमीशन दिसंबर 2024 से अब तक का जल्द भुगतान किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार से सभी डीलर्स और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की। साथ ही कमीशन दर 1.50 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति क्विंटल करने और मौजूदा 2G ई-पॉस मशीन की जगह 5G मशीन उपलब्ध कराने की बात भी रखी गई।
इस दौरान प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष हिरणमई दुबे, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सीट, वरुण कुमार सीट, सत्यवान पात्र, आशीष कुमार भोल, रघुनाथ हांसदा, चितरंजन दास, रुनू वाला सिंह और पशुपति बेरा समेत कई डीलर्स मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Hazaribagh: उत्तराखंड जैसे नज़ारे अब हजारीबाग में, मूसलाधार बारिश से खिसका पहाड़