
गम्हरिया: बुधवार को रांची से पहुंची दो सदस्यीय टीम शिक्षा विभाग के पीएमयू सलाहकार अमित कुमार व अताउल्ला खान ने गम्हरिया प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्य पहले प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां से विभागीय पदाधिकारियों के साथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुडरा व राजकीयकृत मध्य विद्यालय ऊपरबेड़ा का दौरा कर स्कूल संचालन व्यवस्था व स्कूल की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिये. टीम में बीइइओ सुब्रता महतो व बीपीओ रूक्मणि हांसदा भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ेः Gamaharia: अनमोल अनन्या फाउंडेशन ने बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण