
गम्हरिया : छोटा गम्हरिया स्थित हेवेल्स नामक दुकान से खरीदा गया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कुछ ही घंटों में खराब हो गया, जिससे नाराज़ झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुकान पर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी ने बताया कि आमडीह निवासी छात्र हरीश माहली ने उक्त दुकान से मल्टीमीटर खरीदा था. लेकिन वह घर पहुंचते ही खराब हो गया. जब हरीश ने उसे बदलने की मांग की, तो दुकानदार ने उसे अपमानित कर दुकान से भगा दिया.
इस व्यवहार से आहत हरीश ने इसकी जानकारी झामुमो नेताओं को दी. इसके बाद भोमरा माझी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुकान पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और तीखा विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
दुकान संचालक मोहित केडिया ने अपने पक्ष में कहा कि ग्राहक से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि हमने या तो नया उपकरण देने अथवा पैसा लौटाने की पेशकश की थी. लेकिन ग्राहक बिना बात पूरी सुने ही खराब सामान छोड़कर लौट गया.
प्रदर्शन करने वालों में झामुमो नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी, उदय मार्डी, ओड़गा हेंब्रम समेत कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होंने दुकानदार के रवैये को उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन बताया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: कपिल राज ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल और हेमंत की गिरफ्तारी में निभा चुके हैं मुख्य भूमिका