
गम्हरिया: गम्हरिया क्षेत्र में उन लोगों की पहचान का अभियान चलाया जा रहा है जिन्हें अब तक झारखंड आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिल सका है. इस कड़ी में झारखंड आंदोलनकारी भोजोहरि मार्डी के नेतृत्व में क्षेत्र में सक्रिय रूप से चिन्हीकरण अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों को पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी की अनुशंसा और नेतृत्व में आंदोलनकारी चयन आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो को औपचारिक रूप से सौंपा गया. पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि झारखंड राज्य की नींव रखने में योगदान देने वाले हर व्यक्ति को आंदोलनकारी का सम्मान मिलना चाहिए.
कृष्णा मार्डी ने कहा कि झारखंड आंदोलन से जुड़े सभी सच्चे सेनानियों को उनका हक़ दिलाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने गम्हरिया क्षेत्र के सभी योग्य लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आवेदन भोजोहरि मार्डी को सौंपें ताकि समय रहते उनकी बात आयोग तक पहुंचाई जा सके.
आवेदन सौंपने के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा, जिसमें भोजोहरि मार्डी, रामरतन महतो सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले कई ऐसे लोग आज भी हैं जिन्हें अब तक पहचान नहीं मिल सकी है. यह अभियान उनके अधिकारों की पुनः स्थापना की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: ग्रामीणों ने किया जाहिरा का शुद्धिकरण, देवता से की क्षमा याचना