
गम्हरिया: गम्हरिया और आदित्यपुर के बीच स्थित मीरूडीह जंगल रेलवे फाटक आगामी 15 और 19 जुलाई को आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण इन दोनों दिनों में फाटक को बंद रखा जाएगा।
डाउन और अप लाइन में होंगे मरम्मत कार्य
रेलवे के अनुसार,
15 जुलाई को डाउन लाइन ट्रैक की मरम्मत की जाएगी।
19 जुलाई को अप लाइन में मरम्मती कार्य किया जाएगा।
इन दोनों दिन मीरूडीह फाटक से होकर किसी भी प्रकार का वाहन या पैदल आवागमन संभव नहीं होगा।
विभाग ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि इन तिथियों पर गम्हरिया रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल का उपयोग करें, ताकि आवागमन में कोई बाधा न आए। रेलवे विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से विभागीय कार्य में सहयोग करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बरसाती बीमारियों से लड़ने के लिए अलर्ट मोड में गम्हरिया प्रशासन, टास्क फोर्स टीम तैनात