
घाटशिला: गुरुवार दोपहर करीब 12:49 बजे इस्पात एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22861) चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जब ट्रेन 12:54 बजे रवाना हुई तो एक महिला यात्री का बैग ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया। महिला ने तुरंत आरपीएफ को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ घाटशिला चौकी ने तेजी से कदम उठाया। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से बैग खोजकर बरामद कर लिया गया। बैग की जांच के दौरान मोबाइल फोन की घंटी बजी, जिससे कॉल करने वाली महिला ने खुद को बैग की मालकिन बताया। उन्हें आरपीएफ चौकी घाटशिला से बैग लेने की सलाह दी गई।
बाद में देवगांव (पश्चिमी सिंहभूम) निवासी वंदना प्रधान आरपीएफ चौकी पहुंचीं और अपना दावा पेश किया। सत्यापन के बाद मोबाइल फोन, नकदी और जरूरी दस्तावेज समेत करीब 12,650 रुपये की कीमत का बैग गवाहों की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया गया।
बैग पाकर वंदना प्रधान ने आरपीएफ घाटशिला की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कितनी तत्पर है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में पुलिस की मनमानी, खबर संकलन करने गए पत्रकारों को ASI ने पीटा