- जनसंपर्क अभियान के दौरान आजसू नेताओं का आरोप, बदलाव की हवा तेज
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने भी जनसंपर्क अभियान को गति दे दी है। आजसू के केंद्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ढालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों में जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने ग्राम माटीगोड़ा और बांसकटिया में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार के कार्यकाल में घाटशिला क्षेत्र विकास से वंचित रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी–मूलवासी समाज की समस्याओं को अनसुना किया गया, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी अधूरी हैं। श्री महतो ने दावा किया कि इस बार क्षेत्र में बदलाव की हवा स्पष्ट है और जनता अब मजबूत विकल्प की तलाश में है।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला में जनसभा को ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने किया संबोधित, डबल इंजन सरकार की बात दोहराई
घाटशिला में अधूरे पड़े विकास कार्यों पर चर्चा
उधर, आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कालाचिति पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में ग्रामीणों से समर्थन की अपील की। बाँसगढ़ा और माझीटोला में ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों को समझने वाला नेतृत्व ही विकास को दिशा दे सकता है। इस मौके पर सत्यनारायण महतो, राजेश महतो, राजू कर्मकार, सुखलाल हेंब्रम, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया राकेश मुर्मू सहित आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।