- संगठन ही शक्ति, कार्यकर्ता ही आधार — घाटशिला में झामुमो का जीत संकल्प सम्मेलन
- झामुमो नेताओं ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान
- सभा में गूंजा राजनीतिक चेतना का स्वर, जनता के सामने रखे गए तीखे सवाल
घाटशिला : नेताजी सुभाष टाउन हॉल में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रशिक्षण शिविर एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल राजनीतिक रणनीति को नई दिशा दी, बल्कि कार्यकर्ताओं में अनुशासन, प्रतिबद्धता और जनसंपर्क की ऊर्जा भी जगाई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग के मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू और भू-राजस्व एवं कल्याण मंत्री दीपक विरुवा ने स्पष्ट संदेश दिया कि “मजबूत कार्यकर्ता ही मजबूत बूथ का आधार है, और मजबूत बूथ ही जीत की गारंटी।” पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को “बॉर्डर पर तैनात सिपाही” से जोड़ते हुए उनकी अहमियत पर बल दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर लूटकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
कुणाल षाड़ंगी का प्रखर भाषण, चंपई सोरेन पर कसा तंज
![]()
शिविर का सबसे प्रभावशाली क्षण तब आया जब कुणाल षाड़ंगी ने अपने प्रखर राजनीतिक वक्तव्य से सभा में जोश भर दिया। उन्होंने स्व. गुरुजी और स्व. रामदास सोरेन को नमन करते हुए उनकी आदर्शों की विरासत को याद किया और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर तीखा प्रहार किया। कुणाल ने सवाल उठाया कि “जो अपने साथी से उनके अंतिम क्षणों में मिलने तक नहीं गए, वे झारखंड की अस्मिता की बात किस मुंह से करते हैं?” उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने चंपई जी को सम्मान दिया, उसी जनता के साथ उनकी निष्ठा पर सवाल है। सांसद जोबा मांझी ने भी इसी स्वर को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज की लड़ाई झूठ और छल के खिलाफ है और यह उपचुनाव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों पर जनता का विश्वास साबित करेगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/New Delhi : अरोक्कियम फाउंडेशन ने लॉन्च किया WRRIC Connect एप
रामदास सोरेन के सपनों को पूरा करने का लिया गया संकल्प
सम्मेलन का भावनात्मक क्षण तब सामने आया जब स्व. रामदास सोरेन के पुत्र ने अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि “घाटशिला को एजुकेशन हब बनाना मेरे बाबा का सपना था, और उसे मैं पूरा करूंगा।” यह वक्तव्य सभागार में मौजूद हर श्रोता के दिल को छू गया। इस अवसर पर मंत्री दीपक विरुवा और सुदीब्य कुमार सोनू ने संगठन की जमीनी मजबूती पर बल दिया और स्पष्ट किया कि इस बार घाटशिला की जनता सिर्फ एक विधायक नहीं बल्कि एक मंत्री चुनेगी। कार्यक्रम का समापन स्व. दिसोम गुरु बाबा शिबू सोरेन और स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ। धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक बाघराय मार्डी ने किया।