गुवा: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर सोमवार को कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को नमन किया। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई और पूर्व सांसद गीता कोड़ा उपस्थित रहीं। उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
नेताओं ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों ने अन्याय और शोषण के खिलाफ अपनी जान कुर्बान की थी। उनका संघर्ष और बलिदान हमेशा समाज को प्रेरित करता रहेगा।
इसे भी पढ़ें : Gua Golikand: मुंडा-मानकी और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि – नहीं आ सके मुख्यमंत्री