जमशेदपुर: भारतीय तरुण संघ, कदमा के सभागार में हिन्दू सेना का सम्मान समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और हिन्दू सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह रहे। इस मौके पर झारखंड प्रभारी संजीव आचार्य, सेवा भारती कोल्हान के डॉ. प्रसेंजीत तिवारी, तेलुगु ब्राह्मण फेडरेशन झारखंड के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, समाजसेवी डॉ. अरविंद तिवारी, भाजपा नेता ललन चौहान, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजीत सिंह उर्फ भीम सिंह, संघ कार्यवाहक कुणाल किशोर, झारखंड आंदोलनकारी सत्यनारायण गॉड समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
वक्ताओं ने हिन्दू समाज को संगठित होकर राष्ट्रसेवा करने का आह्वान किया। लव जिहाद, धर्मांतरण और लैंड जिहाद का विरोध करने पर जोर दिया गया।
नशामुक्त समाज और युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा देने की आवश्यकता बताई गई। वक्ताओं ने कहा कि न्यायपालिका, विधायिका और मीडिया का उपयोग समाजहित में होना चाहिए।
समारोह में कोल्हान क्षेत्र के दो सौ से अधिक पदाधिकारियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूरा सभागार ‘वन्दे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘हिन्दू राष्ट्र हमारा होगा’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई।
अध्यक्षता झारखंड प्रभारी संजीव आचार्य ने की। संचालन भाजपा नेता ललन चौहान ने किया। स्वागत भाषण डिंपल विश्वास ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन अजीत सिंह ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विकास रजक, स्वप्न राय, मोनू यादव, आकाश तारा, कन्हैया पांडे, संजीत मंडल, तपन प्रधान, रंजीत कुमार, उमेश ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार, आरती पांडे, जितेंद्र महतो, राकेश शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक, डीसी ने जताई नाराजगी