
देवघर: देवघर जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय 11वीं जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन बुधवार को सफलतापूर्वक हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 312 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला सम्मान
चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि जून माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को तिरुपति भेजा जाएगा.
चयन समिति की बैठक जल्द
डॉ. खवाड़े ने यह भी आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों को संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी. हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा अवसर मिलेगा. चयन प्रक्रिया को लेकर जल्द ही समिति की बैठक बुलाई जाएगी.
विशेष प्रशिक्षण शिविर का ऐलान
संघ के सचिव मनोज मिश्रा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देवघर को अधिक से अधिक पदक दिलाने हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विष्णु मुर्मू ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन
संघ के पदाधिकारी आशीष झा ने बताया कि खिलाड़ी विष्णु मुर्मू ने जेवलिन थ्रो में 57.5 मीटर की दूरी तय कर संभावनाओं को और प्रबल किया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है.
समापन समारोह में रहा उत्साह
समापन समारोह का संचालन कोच दीपक कुमार ने किया. इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें आलोक बोस, रवि केशरी, नीतू देवी, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, मनीष भारद्वाज, सुरेश साह, मिंटू सिंह, निक्की झा, अखिलेश राजभर, राजेश मिश्रा, गौरव कुमार, बंटी नंदन, राहुल, चंदन, साहिल, रंजन, रजनी जेजवाड़े, सकलेन, सरफराज, आकृति और आराध्या प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: नेताजी सुभाष जागृति मंच ने राहगीरों को बांटा राहत का स्वाद