Indian Railways: त्योहारों में रेलवे का “Round Trip Package” ऑफर, Ticket Booking पर ऐसे मिलेगी 20% छूट

Spread the love

नई दिल्ली:  त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने “राउंड ट्रिप पैकेज” नाम की नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत आने और जाने का टिकट साथ बुक करने पर वापसी यात्रा के बेस किराए में 20% की छूट मिलेगी।

कैसे मिलेगा फायदा?
आने और जाने का टिकट एक ही नाम व डिटेल्स पर बुक होना चाहिए।
दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए।
आने की यात्रा 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच होनी चाहिए।
दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक हों — या तो ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर से।

Advertisement

किन नियमों का ध्यान रखना होगा?
आने का टिकट पहले बुक करना होगा, फिर कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी का टिकट।
वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा।
दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए, बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
इस ऑफर के साथ कोई और छूट, वाउचर या पास लागू नहीं होगा।
स्कीम सभी क्लास और ट्रेनों में लागू है, सिवाय Flexi Fare ट्रेनों के।

क्यों लाई गई स्कीम?
रेल मंत्री के अनुसार, त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को अलग-अलग तारीखों में बांटकर यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाना इसका उद्देश्य है। इससे विशेष ट्रेनों का दोनों तरफ बेहतर उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी। रेलवे इस स्कीम का प्रचार प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाओं के जरिए करेगा।

 

 

इसे भी पढ़ें : World Tribal Day 2025: आदिवासी दिवस पर जानिए साहस, बलिदान और गौरव की अमर कहानियाँ – धरती आबा से द्रौपदी मुर्मू तक! जिन्होंने बदला इतिहास

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Gyandeep English School को मिली स्थायी मान्यता, छात्रों को मिलेगा सर्वांगीण प्रशिक्षण

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ा:  झारखंड सरकार ने बहरागोड़ा प्रखंड की खेडुआ पंचायत के जयपूरा स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल को स्थायी मान्यता प्रदान की है। इस उपलब्धि की घोषणा स्कूल के अध्यक्ष…


    Spread the love

    Kharagpur: रेलवे कॉलोनियों में वृक्षारोपण, कॉलोनियों में लगे सैकड़ों पौधे

    Spread the love

    Spread the loveखड़गपुर:  दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने स्वच्छता अभियान 2025 के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए बालेश्वर, खड़गपुर और मेचेदा रेलवे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *