
नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने “राउंड ट्रिप पैकेज” नाम की नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत आने और जाने का टिकट साथ बुक करने पर वापसी यात्रा के बेस किराए में 20% की छूट मिलेगी।
कैसे मिलेगा फायदा?
आने और जाने का टिकट एक ही नाम व डिटेल्स पर बुक होना चाहिए।
दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए।
आने की यात्रा 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच होनी चाहिए।
दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक हों — या तो ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर से।
किन नियमों का ध्यान रखना होगा?
आने का टिकट पहले बुक करना होगा, फिर कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी का टिकट।
वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा।
दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए, बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
इस ऑफर के साथ कोई और छूट, वाउचर या पास लागू नहीं होगा।
स्कीम सभी क्लास और ट्रेनों में लागू है, सिवाय Flexi Fare ट्रेनों के।
क्यों लाई गई स्कीम?
रेल मंत्री के अनुसार, त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को अलग-अलग तारीखों में बांटकर यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाना इसका उद्देश्य है। इससे विशेष ट्रेनों का दोनों तरफ बेहतर उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी। रेलवे इस स्कीम का प्रचार प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाओं के जरिए करेगा।