
- 5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस को लेकर प्रशासन व नागरिकों ने की मिलकर तैयारी, शांति बनाए रखने की अपील
- प्रशासन की अपील—शांति और अनुशासन से मनाएं मिलादुन्नबी, सहयोग करें व्यवस्था में
जमशेदपुर : साकची थाना परिसर में बुधवार को ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित होने वाले “जुलूस-ए-मोहम्मदी” को लेकर एक अहम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 5 सितंबर को आयोजित होने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना था। जुलूस मानगो गांधी मैदान से सुबह 8:30 बजे शुरू होकर आम बागान मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए दोपहर 12:30 बजे धतकीडीह में समाप्त होगा।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू, देवघर के लिए मलेंद्र रंजन बने एआईसीसी पर्यवेक्षक
जुलूस-ए-मोहम्मदी का तय हुआ रूट, हर मोड़ पर तैनात रहेंगे समिति सदस्य
बैठक में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे शहर में आपसी भाईचारे, सौहार्द और सहयोग की भावना को बनाए रखेंगे। शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले ने बताया कि जुलूस के दौरान समिति के सदस्य विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहकर प्रशासन और श्रद्धालुओं को पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं तेज प्रताप पांडे, हसीन अहमद, मुन्ना खान और अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें : Khadagpur : बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान, 58 यात्री पकड़े गए
शांति समिति के सदस्यों ने लिया संकल्प—जुलूस के दौरान सहयोग और अनुशासन बनाए रखेंगे
थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे जुलूस के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जुलूस का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना भी है। जुस्को के अधिकारी श्राजीव कुमार शर्मा और अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे डॉ. उधम सिंह, राकेश साहू, संजीव बर्मन, शांतनु बोस व उमेश शर्मा ने भी शांतिपूर्ण आयोजन की सफलता के लिए अपने सुझाव साझा किए।