
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चिलगू पंचायत के दो युवक को आरआईटी थाना अंतर्गत मिरूडीह (पलाशडीह) गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चांडिल थाना क्षेत्र के दराय बुरु हंसदा चाकुलिया गांव के निवासी हैं। इनमें आरोपी युवक दराय बुरु पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। सूत्रों के अनुसार, दूसरा युवक चिलगू निवासी गौरव गोप सहयोगी बताया जा रहा है। घटना सोमवार देर रात की है, लेकिन दोनों युवकों को अब तक ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचे ओर जांच में जुटी ।
इसे भी पढ़ें : Medinipur : सदर प्रखंड के पंचखुरी में बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर की गई चर्चा