
Medinipur : सोमवार को राज्य बाल संरक्षण दिवस पर मेदिनीपुर सदर प्रखंड के पंचखुरी 6/2 ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में बाल संरक्षण पर परिचर्चा बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत प्रधान रबीउल हुसैन सरदार, आइसीडीएस पर्यवेक्षक सुदेशना दास, चुआडांगा हाई स्कूल के शिक्षक सुदीप कुमार खंरा, हरीशपुर देशप्राण हाई स्कूल के शिक्षक माउ मुखोपाध्याय समेत अन्य ने अपनी बातें रखीं।
किशोर गर्भावस्था की रोकथाम पर चर्चा
बैठक में उपप्रधान सेख अजीमुद्दीन समेत अन्य पंचायत सदस्य, सीएचओ गण, पंचायत कार्यालय के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। बाल विवाह की रोकथाम और किशोर गर्भावस्था की रोकथाम पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।
इसे भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर कब निकलेंगे? जानिए रथ यात्रा 2025 की तिथि और महत्व