
गम्हरिया: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को हमेशा याद रखने के लिए बड़ा गम्हरिया काड़ा काटा दुर्गा मंदिर के पास चौक में उनकी प्रतिमा स्थापित कर बिरसा चौक का नामकरण किया गया, लेकिन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा उनके शहादत दिवस पर एक फूल के लिए तरस गये. देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले भगवान बिरसा को उनके शहादत दिवस पर लोगों ने भूला दिया.
क्षेत्र में चर्चा का विषय
सोमवार को देर रात तक कोई भी पार्टी के नेता या सामाजिक कार्यकर्ता उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण तो दूर एक फूल चढ़ाने भी नहीं पहुंचे. स्थानीय लोगों के अनुसार हर वर्ष तामझाम के साथ राजनीतिक पार्टी के नेता प्रतिमा स्थल पहुंच श्रद्धांजलि देते थे. साथ ही जर्जर प्रतिमास्थल का जार्णोद्धार कराने का आश्वासन देकर निकल जाते थे, पुनः एक वर्ष बाद दर्शन देते थे. माना जा रहा है कि लोगों द्वारा आश्वासन याद दिलाये जाने के भय से नेता इस वर्ष प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: दहेज हत्या समेत विभिन्न कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार