
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र में घटे तीन अलग-अलग घटना का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 11 जून को पीड़ित अनिमेष विक्रम से लूटे गये पैसा, मोबाइल समेत अन्य कागजात के आरोप में पुलिस ने शशि सिंह उर्फ शशिकांत को गिरफ्तार किया है. वहीं 31 अगस्त 2024 को तिलका चौक मुर्गाघुटू में पीड़ित उज्जवल मिश्रा से पिस्तौल दिखाकर लूटे गये 20 हजार रुपये लैपटॉप, मोबाइल आदि मामले में सेराज उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 26 मई 2025 को एनकेएस मैदान के पास दहेज के नाम पर विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में गरीबी घटने का कोई प्रमाण नहीं, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने उठाए सवाल