Saraikela: राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य बनें अरुण कुमार सिंह

Spread the love

 

सरायकेला :  झारखंड सरकार द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांगजन अधिकारों के पैरोकार अरुण कुमार सिंह को झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के अधीन की गई है।

कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की

अरुण कुमार सिंह 19 वर्षों से दिव्यांगजनों के अधिकार, नेतृत्व, आजीविका और नीति-निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने देशभर में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु कई पहल की हैं। वे झारखंड विकलांग मंच के नेतृत्वकर्ता हैं और उनकी अगुवाई में हज़ारों दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक न्याय से जोड़ा गया है। उनके मार्गदर्शन में झारखंड विकलांग मंच ने दिव्यांगजनों के हक और सम्मान की दिशा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे

नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण कुमार सिंह ने कहा: “यह नियुक्ति न केवल मेरे लिए, बल्कि राज्य भर में संघर्षरत दिव्यांगजनों के लिए एक विश्वास और अवसर है। हम मिलकर एक समावेशी और अधिकार आधारित समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे।”

नीति-निर्माण तक पहुँचाने का कार्य करेंगे

अरुण कुमार सिंह वर्तमान में आपदा प्रबंधन, शिक्षा, डिजिटल समावेशन और थैलेसीमिया जैसी स्वास्थ्य स्थितियों पर भी दिव्यांगजन केंद्रित पहलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर झारखंड विकलांग मंच एवं इससे जुड़े सभी सदस्यगणों ने सिंह को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है, साथ ही उम्मीद जताई है कि वे पूर्व की भांति सक्रिय रूप से दिव्यांगजनों की आवाज को नीति-निर्माण तक पहुँचाने का कार्य करते रहेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


    Spread the love

    Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

    Spread the love

    Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *