
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड में निर्माण डेवलपमेंट द्वारा बनाए जा रहे कृषक पाठशाला का आज जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी और कनिष्ठ अभियंता ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करना था।
अधिकारियों ने पैक हाउस, कोल्ड चैंबर, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, अजोला टैंक, जीवामृत टैंक, नाडेप यूनिट, सोलर पंप, पशु और मुर्गी शेड तथा प्रशिक्षण भवन की स्थिति देखी। निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में हैं।
निरीक्षण के बाद दल धालभूमगढ़ स्थित आदर्श बाल विकास एवं शैक्षणिक संस्थान पहुंचा। यहां कृषक पाठशाला में प्रशिक्षण-सह-निरीक्षण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में किसानों को कृषि और उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, किसान उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़ने के लाभ समझाए गए, ताकि किसान सामूहिक रूप से अपनी उपज का बेहतर मूल्य पा सकें।
जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि काम शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि पाठशाला शुरू होने के बाद यहां किसानों को आधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ईद-उल-मिलाद को लेकर परसुडीह थाने में शांति समिति की बैठक, 5 सितंबर को निकलेगा जुलूस