Inter District Senior Women’s Cricket: प्रिया कुमारी की शतकीय पारी से रांची बनी चैंपियन

Spread the love

चाईबासा: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राँची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी सिंहभूम को 8 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.

बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुआ निर्णायक मुकाबला

फाइनल मुकाबला शुक्रवार को चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. राँची के कप्तान ने टॉस जीतकर पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया.पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए. कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली.

इसके अलावा चाँदमुनी पुरती ने 38 नाबाद, रश्मि गुड़िया ने 23, इसरानी सोरेन ने 22, और पिंकी तिर्की ने 19 रन जोड़े.
राँची की ओर से पल्लवी कुमारी ने 19 रन देकर 2 विकेट, जबकि कुमारी पलक ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए.
अंजुम बानों, आरती कुमारी, शाम्पी कुमारी, और अकांक्षा टोप्पो ने 1-1 विकेट हासिल किए.

राँची की जवाबी पारी में प्रिया कुमारी का जलवा

जीत के लिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने 38.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
प्रिया कुमारी ने 14 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कुमारी मेघा ने 51 रन बनाए.

पुरस्कार वितरण समारोह में दिखा उत्साह

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विजेता राँची टीम को ट्रॉफी और ₹80,000 का चेक प्रदान किया.
उपविजेता पश्चिमी सिंहभूम टीम को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने ₹60,000 का चेक और ट्रॉफी भेंट की.
फाइनल मैच की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रिया कुमारी को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए दिया गया.
उन्हें जेएससीए कमिटी मेंबर विजय कुमार पुरी द्वारा ₹5,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.

आयोजन में रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने की.समारोह में कोच, मैनेजर, चयनकर्ता एवं सभी मैच ऑफिशियल्स को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य और देश का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया.मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया.

 

इसे भी पढ़ें :

Inter District Senior Women’s Cricket: खिताबी मुकाबले में कल आमने-सामने होंगी राँची और पश्चिमी सिंहभूम

Spread the love

Related Posts

Potka : रसुनचोपा के कुणाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, जेईई मेन में 93 लाया परसेंटाइल

Spread the love

Spread the love    पोटका : रसुनचोपा के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेई मैंस में 93 परसेंटाइल लाकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। कुणाल ने…


Spread the love

Gamharia : जिला परिषद सदस्य ने बच्चों के बीच खेल सामग्री का किया वितरण

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया : जिला परिषद सदस्य सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू मंडल ने मुड़िया पंचायत के चंद्रपुर (वोनडीह) के बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. श्री मंडल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *