- उत्कल समाज ने शुरू की तैयारी, सदस्य जुटे कार्यक्रम की सफलता में
- राधा-कृष्ण रास पूजा में उमड़ेगा श्रद्धा और भक्ति का सैलाब
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में छह दिवसीय राधा-कृष्ण रास पूजा पहली नवंबर से आरंभ होगी। छठ पर्व की समाप्ति के बाद अब पूरा क्षेत्र धार्मिक उल्लास में डूबने को तैयार है। उत्कल समाज जादूगोड़ा ने इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। समिति के सक्रिय सदस्य एस.सी. सोरेन, अजीत दास और देवेंदु कुमार पड़िया आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। वे लोगों से संवाद कर पूजा में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आमंत्रण दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : बोंनगोडा में संपन्न हुआ 15वां स्वर्गीय शंभु नाथ महतो फुटबॉल महाकुंभ, विजेता बनी बाबा स्पॉटिंग टीम
10 हजार बच्चों को मिलेगा बालक भोजन, 6 नवंबर को होगा समापन
कार्यक्रम के दौरान 1 से 6 नवंबर तक धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। 5 नवंबर को विशेष रूप से 10 हजार बच्चों को बालक भोजन कराsया जाएगा, जबकि 6 नवंबर को मूर्ति विसर्जन के साथ पूजा का समापन होगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश फैलाएं।